किसानों को निराश नहीं होने देंगे, बाजरे का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार

अटेली में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रैली करने आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव रूपी यज्ञ समाप्ति की ओर है और हमारी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य सबके सामने हैं। विकास कार्य करवाने और नौकरी देने में हमने ना मात्था देखा ना नाम देखा और ना जाति देखी। हमने सबको एक समान लाभ दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर इस क्षेत्र को पवित्र बनाने का कार्य किया। इनेलो पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल ने कहा कि नौकरियों में गड़बड़ी करने के कारण ही आज बापू बेटा (ओपी चौटाला और अजय चौटाला) दोनों जेल में हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को निराश नहीं होने देगी। सरकार बाजरे का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हितों को हमेशा ध्यान में रखा। किसी को कोई दिक्कत नहीं आने दी। 


सीएम ने कहा कि अब चुनाव में महज 4 दिन शेष रह गए हैं और इन दिनों हमें अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुनावी खेल बिगाड़ने के लिए कुछ लोग पैसा बटेंगे तो कुछ लोग दारू। हमें इन सब से बचकर पवित्र चुनाव संपन्न कराना है।


बता दें कि आम तौर पर कुछ लोग मतदाताओं को लुभाने के लिए उन्हें लालच देते हैं। सीएम का इशारा था कि जनता को इससे बचकर निष्पक्ष मतदान करना चाहिए। बता दें कि हरियाणा में इस समय चुनाव अभियान जोरों पर है। प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी।